डीएम एवं एसएसपी का निरीक्षण, वाहन चालकों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव शुरू

 


गाजियाबाद,  (वेबवार्ता)। कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए गाजियाबाद प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन व कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए डीएम एवं एसएसपी द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों का संयुक्त भ्रमण व निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव शुरू करने के सख्त निर्देश दिए हैं।


 


जानकारी के अनुसार जनपद गाजियाबाद में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए डीएम अजय शंकर पांडेय व एसएसपी कलानिधि नैथानी ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर लाॅकडाउन की स्थिति व हॉटस्पॉट तथा आइसोलेशन केन्द्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।  इस दौरान डीएम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में हाॅटस्पाट केंद्रों पर ड्यूटी में मौजूद पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने, मास्क, ग्लब्स, सैनेटाइजर यूज करने, झुंड बनाकर खड़े न होने के बारे में जानकारी दी गई। आज से जनपद में एसएसपी के आदेशानुसार लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष ड्राइव चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत विशेष परिस्थितियों को छोड़कर मोटरसाइकिल पर एक से अधिक तथा एक चार पहिया वाहन में दो से अधिक व्यक्तियों के पाए जाने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।


 


एसएसपी के आदेश मिलने के बाद जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने वाहनों की चेकिंग अभियान तेज कर दिया। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पहले ही साफ कर दिया था कि लॉकडाउन 2 में ज्यादा सख्ती बरती जाएगी। इसलिए घर में ही रहें। अगर घर से बाहर निकलेंगे तो अंजाम भुगतना पड़ सकता है। गाजियाबाद में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कई लोगों पर मुकदमा दर्ज के अलावा गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने भ्रमण के दौरान सम्बन्धित कर्मचारियों से वार्ता कर कोरोना से होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने की त्यारीयों  का जायजा लिया तथा उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।