दवा व भोजन की जरूरत है ? यहां करें फोन, घर तक पहुंचेगा सामान


 


गोरखपुर, जेएनएन। लॉकडाउन की वजह से हर कोई घर में रहने को मजबूर है। कई लोग दवा और भोजन की कमी से परेशान हैं। ऐसे में उनकी मदद के लिए जीआरपी ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। फोन करते ही जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) के जवान जरूरतमंद के पास मदद के लिए पहुंचेंगे और निश्शुल्क दवा व खाना उपलब्ध कराएंगे। एसपी रेलवे की देखरेख में बन रहा भोजन 29 मार्च से जीआरपी कम्युनिटी किचन चला रही है। एसपी रेलवे पुष्पांजलि देवी की देखरेख में जीआरपी लाइन में प्रतिदिन 300 लोगों का भोजन बनता है। सीओ, जीआरपी थाना प्रभारी गोरखपुर, सड़क व फुटपॉथ पर रहने वाले परिवार, मजदूर और जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराते हैं
रिपोर्ट 
अबरार