लखनऊ, (वेबवार्ता)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुधवार को कहा कि सरकार राज्य के विभिन्न तहसीलों में दमकल विभाग की स्थापना कर रही है और बाकी बचे तहसीलों में भी चरणबद्ध तरीके से दमकल गाड़ियां और अन्य अग्निशमन उपकरण मुहैया कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने आज अपने आवास से दमकल गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन गाड़ियों की मदद से प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में दवाओं का छिड़काव कर उन्हें संक्रमण मुक्त किया जाएगा। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, ‘‘मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काम ऐसे समय में हो रहा, जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेत्रतव में कोरोना वायरस को हराने के लिए आमजन की सहभागिता से पूरे देश में लॉकडाउन सफलतापूर्वक लागू हो रहा है। लॉकडाउन में हर नागरिक अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहा है। इस अवधि का उपयोग हम स्वच्छता और संक्रमण मुक्ति के लिए कर सकें इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय, ग्राम पंचायतों के सभी लोग काम कर रहे हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘दमकल गाड़ियों का उपयोग कर प्रत्येक गांव और शहर को समयबद्ध तथा चरणबद्ध तरीके से संक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई एक सप्ताह से जारी है। आज लोकार्पित गाड़ियों का उपयोग ना सिर्फ आग बुझाने के लिए बल्कि दवाओं का छिड़काव कर गांवों/शहरों को संक्रमण मुक्त करने के लिए भी किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल तापमान भी बढ़ रहा है, ऐसे में आग लगने की घटनाएं भी होंगी। ऐसे में इन गाड़ियों से बहुत मदद मिलेगी।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रदेश के लगभग 350तहसिलो में से आधे में अग्निशमन उपकरणों की व्यवस्था नहीं थी। पिछले तीन साल में हमने चरणबद्ध तरीके से इसकी व्यवस्था करनी शुरू की है। कुछ तहसील अभी बचे हुए हैं, लेकिन वहां भी जल्दी ही अग्निशमन उपकरण पहुंच जाएंगे।’’