COVID-19 के मद्देनजर प्रमुख सचिव, पुलिस महानिरीक्षक, डीएम व एसएसपी द्वारा किया गया जनपद के विभिन्न क्षेत्रों /हाॅटस्पाट केन्द्रों का निरीक्षण

रिपोर्ट रोजुदीन


 COVID-19 (कोरोना वायरस)  के मद्देनजर लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन  व कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु  सुधीर गर्ग (प्रमुख सचिव, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश शासन), पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार जिलाधिकारी  अजय शंकर पांडे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर *लाॅकडाउन की स्थिति व हॉटस्पॉट व आइसोलेशन केन्द्रों, आदि का निरीक्षण* कर  जायजा लिया गया । इस दौरान संबंधित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी भी मौजूद रहे   इसी क्रम में आज जनपद में बनाए गए विभिन्न *आइसोलेशन सैंटरो, हॉटस्पॉट केंद्र, विभिन्न बाजारों में भ्रमण कर लाॅकडाउन की स्थिति* का जायजा लिया गया।  तथा मौजूद मिले *लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना* तथा संबंधित अधिकारीगण को जनपद में बनाए गए सभी हॉटस्पॉट  अन्य क्षेत्रों में  रहने वाले लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया।  हॉटस्पॉट क्षेत्रांतर्गत रहने वाले व्यक्तियों की *दैनिक आवश्यकताओं का विशेष ध्यान* रखने हेतु कहा गया।


Popular posts