COVID-19 के मद्देनजर डीएम व एसएसपी द्वारा किया गया जनपद के विभिन्न क्षेत्रों /हाॅटस्पाट केन्द्रों का निरीक्षण


 COVID-19 (कोरोना वायरस)*  के मद्देनजर लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन हेतु श्रीमान जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक *श्री कलानिधि नैथानी* द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर *लाॅकडाउन  की स्थिति व हॉटस्पॉट व आइसोलेशन केन्द्रों का निरीक्षण* कर  जायजा लिया गया ।
  
           विभिन्न थाना क्षेत्रों में  *हाॅटस्पाट  केंद्रों पर ड्यूटी में मौजूद मिले पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों से  सोशल डिस्टेंसिंग* का विशेष ध्यान रखने,   *मास्क* आवश्यक रूप से लगाने  तथा *ग्लब्स*, सैनेटाइजर यूज़ करने , झुंड बनाकर खड़े न होने हेतु  बताया गया। 
            एसएसपी द्वारा विभिन्न हाॅटस्पाॅट में *व्यक्तियों का हाल जाना और समस्याओं का मुआयना किया* गया तथा ड्यूटी पर लगे सभी पुलिसकर्मियों से हॉटस्पॉट क्षेत्रांतर्गत रहने वाले व्यक्तियों की *दैनिक आवश्यकताओं का विशेष ध्यान* रखने हेतु कहा गया। इस दौरान मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर व थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे।
 
           एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों से *लाॅकडाउन  का पूर्णरूपेण पालन कराने तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही* करने हेतु निर्देशित किया गया। 


       विदित हो कि आज संपूर्ण जनपद में एसएसपी के आदेशानुसार लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष ड्राइव चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत  विशेष परिस्थितियों को छोड़कर *एक मोटरसाइकिल पर एक से अधिक व्यक्ति तथा एक चार पहिया वाहन में दो से अधिक व्यक्तियों* के पाए जाने पर उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही तथा *अधिक से अधिक धनराशि का चालान* किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।