रिपोर्ट रोजुदीन। (कोरोना वायरस)के मद्देनजर लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन हेतु श्रीमान जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक *श्री कलानिधि नैथानी* द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर *लाॅकडाउन की स्थिति तथा बनाए गए हाटस्पाॅट / सील किए गए क्षेत्रों का भ्रमण कर जायजा* लिया गया । विभिन्न थाना क्षेत्रों में *पीडीएस स्कीम के तहत अनाज/राशन वितरण करने वाली दुकानों पर भी जाकर स्थिति का जायजा लिया गया, मौजूद मिले लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग* का विशेष ध्यान रखने, मास्क आवश्यक रूप से लगाने तथा ग्लब्स यूज़ करने हेतु बताया गया एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों से लाॅकडाउन का पूर्णरूपेण पालन कराने तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही* करने हेतु निर्देशित किया गया
COVID-19 के मद्देनजर डीएम व एसएसपी द्वारा किया गया जनपद के विभिन्न क्षेत्रों/पीडीएस वितरण केन्द्रों का निरीक्षण