मुंबई, (वेबवार्ता)। बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रौशन की सुपरहिट फिल्म 'सुपर 30' चीन में रिलीज की जायेगी। पिछले काफी समय से चीन में बॉलीवुड की फिल्में काफी पसंद की जा रही हैं। दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार, हिंदी मीडियम और हिचकी जैसी फिल्मों को वहां काफी पसंद किया गया है। अब ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म 'सुपर 30' भी चीन में रिलीज होने के लिए तैयार है। 'सुपर 30' में ऋतिक ने बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार का रोल प्ले किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 150 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। बताया जा रहा है कि जैसे ही चीन एक बार कोरोना वायरस की महामारी से उबर जाएगा, उसके तुरंत बाद 'सुपर 30' को वहां रिलीज कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि विकास बहल के निर्देशन में बनी यह फिल्म गणितज्ञ और सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है। सुपर-30 एक प्रसिद्ध संस्थान है, जिसे आनंद कुमार खुद चलाते हैं, जिसमें गरीब बच्चों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-जेईई जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है।
चीन में रिलीज होगी ऋतिक की सुपर 30