बीजिंग, (वेबवार्ता)। चीन में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के 100 नये मामले दर्ज किये गये हैं, जिनमें से 97 विदेश से आये हुए लोग हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को बताया कि संक्रमण के 99 नये मामले दर्ज किये गये हैं लेकिन किसी की भी मौत नहीं हुई है। एक दिन पहले चीन में कोरोना संक्रमण के 46 नये मामले सामने आये थे और तीन लोगों की मौत हुई।