भारतीय किसान यूनियन लोक शाक्ति के प्रदेश सचिव केशव चौधरी के आग्रह पर नगर निगम की टीम ने केशव चौधरो के नेतृत्व मे वार्ड नंबर 27 नीलम धर्म काटे से एकता पब्लिक स्कुल वाली मे होते हुए अध्ययन स्कुल शान्ति नगर को पूर्ण रूप से सैनेटाईज करवाया केशव चौधरी ने बाताया की कॉलोनी के सभी निवासी लोकडाउन का पूर्णतया पालन कर रहे है। इस वैश्विक महामारी से वचाव के लिए पुरी तरह सजग है।इस मौके पर नगर निगम के सुपरवाइजर रिंकू मालटेन अभिषेक मौजूद रहे।
भारतीय किसान यूनियन लोक शाक्ति द्वारा सैनेटाईज किया