आगरा में 19 नये मामले सामने आये, 84 हुये कोरोना पॉजिटिव


आगरा,  (वेबवार्ता)। कोरोना वायरस का कहर ताजनगरी में बढ़ता ही जा रहा है। गुरूवार को 19 और नये मामले सामने आये हैं। जिसमें से पांच जमाती हैं। छह पारस हॉस्पीटल का स्टॉफ है जो कि पहले से क्वारंटीन किये गये हैं। नये मामले आने के बाद प्रशासन की बेचैनी बढ़ गयी है। ऐसे में प्रशासन को ठोस रणनीति तय करनी होगी। आगरा में अब 84 कोरोना संक्रमित की संख्या हो गयी है। गुरुवार की सुबह 19 लोगों की कोरोना पॉजिटव होने की खबर जैसे ही आयी, अधिकारियों के होश उड़ गये। जिलाधिकारी प्रभू नारायण ने 19 नये मामले आने की पुष्टि करते हुये बताया कि इन मामलों में 5 जमाती हैं। 6 पारस हॉस्पीटल का स्टॉफ है। साथ ही तीन कमला नगर के लोग हैं। जिस परिवार की महिला की मौत हुई, दो लोग मंटोला में पॉजिटिव पाई महिला के परिवार के हैं। सभी को पहले से ही क्वारटींन में रखा गया था। पारस अस्पताल में मथुरा की महिला कोरोना काइलाज कराकर गई थी। प्रशासन ने उस अस्पाल को सील कर दिया था। प्रशासन ने हॉट स्पॉट इलाकों को सील कर दिया है। इन क्षेत्रों में आवाजाही पर पूर्णत: प्रतिबंधित है।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
आप सब को आकाश रावल की तरफ़ से दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएँ
Image