जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सुहास एल.वाई. के निर्देशानुसार आबकारी निरीक्षक सर्किल 7 राहुल सिंह, आशुतोष दुबे आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन, मेरठ की टीम और जारचा थाना प्रभारी अनिल राजपूत की टीम ने मुखबिर की सूचना पर नरौली लतीफपुर गांव थाना जारचा में दबिश कर 192 पौवा अवैध शराब क्रेजी रोमियो व्हिस्की फ़ॉर sale इन छत्तीसगढ़ जब्त की। मौके से टीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी नरौली लतीफपुर थाना जारचा और विनोद पुत्र भगवानदास निवासी नरौली लतीफपुर थाना जारचा गौतमबुद्धनगर को गिरफ़्तार किया गया। बरामद माल और दोनों अभियुक्तो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओ में थाना जारचा मे FIR दर्ज कराई गई। इसी क्रम में हरियाणा राज्य की सीमा से सेक्टर 135, नगली वाजिदपुर पुस्ता, शाहपुर बांगर पुस्ता और रायपुर पुस्ते के खादर, छपरौली, मंगरौली साकी पुर और अन्य कई जगहों पर छापेमारी कर दबिश की कार्यवाही की गई। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में लगातार संचालित रहेगा और अवैध शराब की बिक्री करने पर कठोरतम कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।
आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार अवैध शराब के रोकथाम/बिक्री/तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान