48 न्यायाधीशों ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड में जमा की सहयोग राशि


 


बेगूसराय,  (वेबवार्ता)। वैश्विक आपदा कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सहयोग करने के लिए बड़ी संख्या में लोग सामने आ रहे हैं। इस दौरान बेगूसराय के लोग भी जोर-शोर से प्रधानमंत्री केयर्स फंड में सहयोग कर रहे हैं। बेगूसराय के न्यायाधीशों ने भी इसमें बड़ा योगदान किया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरेन्द्र नाथ तिवारी के आह्वान पर बेगूसराय के 48 न्यायिक अधिकारियों ने इस फंड में कुल मिलाकर एक लाख 12 हजार रुपए का योगदान किया है जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश समेत 16 जजों ने तीन-तीन हजार रुपये दिये हैं जिला विधिक सेवाप्राधिकार के सचिवबेगूसराय व्यवहार न्यायालय तथा मंझौल, बखरीतेघड़ा एवं बलिया अनुमंडल के न्यायाधीशों द्वारा दो-दो हजार का योगदान किया गया है। यह राशि भारतीय स्टेट बैंक बेगूसराय को दिए गए एडवाइस के माध्यम से पीएम केयर्स फंड में भेजी गयी है। इसके अलावा अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर ने पांच हजार एक रुपया भेजा है और अन्य अधिवक्ता भी अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार लगातार राशि भेज रहे हैं।