यूपी में जैसे ही प्रदेश के 15 जिलों जिसमें गौतम बुध नगर भी शामिल है सील होने की खबर आई लोगों की भीड़ सेक्टर डेल्टा टू मार्केट की तरफ इकट्ठा हो गई जिस को संभालना भी मुश्किल हो रहा है समझाने के बावजूद भी लोग समझ नहीं रहे सभी लोगों से अपील भी की गई है कि सभी को जो भी सामान की जरूरत है वह घर पर मुहैया करा दी जाएगी लेकिन लोग मानने के लिए तैयार है।
१५ जिलो को सीज़ करने के बाद बाज़ार मैं लगी भीड़ : आलोक nagar