रिपोर्ट आरिफ अब्बासी
मिस्टर यूँ पी ओपन कॉम्पटिशन 2020 मैं मिस्टर यूँ पी का ख़िताब हासिल कर रोमी ने अपनो के बीच ख़ुशी बनाई । रोमी का जन्म हरियाणा के रोहतक डिस्टिक में गाँव दत्तौर में हुआ था वे वर्तमान में दिल्ली के नांगलोई क्षेत्र मै रहते है रोमी ने अपने स्कूल की शुरवात नांगलोई से की है ओर उन्होंने अपनी ग्रैजूएशन (B.A.) रोहतक के महर्सि दयानंद यूनिवर्सिटी से की है । रोमी एक साधारण परिवार से रिसता रखते है। रोमी का परिवार एक समाज सुधारक ओर लोगों को अच्छाई का मार्ग दर्शन दिखाने वाला परिवार है । रोमी के घर मैं माता पिता व एक बड़ा भाई - भाभी ओर एक बड़ी बहन है। पापा दिल्ली पुलिस मैं सब इन्स्पेक्टर है ओर ममी हाउस वाइफ़ है । रोमी में बोडिबिल्डिंग का शोक उमंग कतियाल (जो की रोमी के गुरु व मित्र है) उनको देख कर उमंग पैदा हुई ओर उमंग कतियाल जी ने ही आगे बढ़ने की सलाह दी ओर कड़ी मेहनत करने मै लग गये । रोमी के माता पिता ने भी रोमी को आगे बढ़ने में पूर्ण संयोग व आशीर्वाद दिया। रोहित शर्मा (रोमी) AIIMS Hospital, दिल्ली मै कार्यरत हैं उन्होंने अपनी मैडम डॉक्टर नम्रता शर्मा, का विशेष धन्यवाद किया है रोमी ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मैडम डॉक्टर नम्रता शर्मा जी को भी दिया है l
रोमी नेनॉएडा मैं होने वाले मिस्टर यूँ पी कॉम्पटिशन मैं भाग लिया जो की नॉएडा के सेक्टर 73 मिनी इंदोर स्टेडियम मैं हुआ।
रोमी ने पहली बार मैं ही कॉम्पटिशन जीत कर दो अवार्ड हासिल कर अपने माँ बाप ओर अपने समाज ओर अपने देश का नाम रोशन किया । रोमी ने अवार्ड पाकर अपने गुरु उमंग कतयाल व अपने माता पिता का आशीर्वाद लिया। ओर अपने सभी दोस्तों ओर सहयोगी का धन्यवाद किया।
पहली बार मैं ही रोहित शर्मा उर्फ़ रोमी ने हासिल किया मिस्टर यू पी का ख़िताब ।