रिपोर्ट रोजुदीन। जनपद गाज़ियाबाद थाना मुरादनगर क्षेत्र के ग्राम दुहाई कस्बा मुरादनगर बसंतपुर सैथली पाइपलाइन रोड ईदगाह बस्ती चौकी कस्बा एवं थाना मुरादनगर पर आसपास करीब पंद्रह सौ लोगों को जन सहयोग से कच्चा राशन एवं पका हुआ भोजन के पैकेट वितरित कराए गए कस्बा मुरादनगर के समाजसेवी द्वारा जिम्मेदारी ली गई है कि किसी भी व्यक्ति को मुरादनगर क्षेत्र में भूखा नहीं सोने दिया जाएगा।
मुरादनगर में लोगों की भलाई के लिए आगे आए मोज्जिज लोग