लोग जनता लॉकडाउन का पालन करें - केशव चौधरी


रिपोर्ट आरिफ अब्बासी


 भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के प्रदेश सचिव केशव चौधरी ने सभी देशवासियों से अपील की है कि करोना जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए लॉकडाउन का पालन करें एक अभियान के रूप में स्वास्थ्य समाज की कामना के साथ आ गया है करोना से सिर्फ आइसोलेट करके ही हराया जा सकता है घर में रहे अपनों के बीच रहे, चिकित्सा विभाग की सभी हिदायतो का पालन करें करोना को दूर भगाने में देशहित के लिए आगे आएं लॉकडाउन का पालन करें केशव चौधरी प्रदेश सचिव ने कहा कि देश में आई इस आपदा से लड़ने के लिए सभी को सहयोग की भावना के साथ आगे आना चाहिए और आप खुद को सुरक्षित रखने के साथ-साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें तभी जाकर हमारा समाज और हमारा देश पुरी तरह इस वायरस से बच सकता है  आमजन करोना वायरस की महामारी से बचने के लिए अपने ही घर पर रहे कहीं भी भीड़ वाली जगह पर ना जाएं। हम संकल्प ले कि एक स्वास्थ्य देश के निर्माण में अपनी पूरी सहभागिता निभाएंगे सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करेंगे और करोना को देश से जड़ से  भगाऐगे और  स्वस्थ भारत का निर्माण करेंगे
 इसके अतिरिक्त चीन दुकानदार अथवा स्टॉकहोल्डर्स खाद सामग्री की दर में बेतहाशा  वृद्धि करके लोगों को लूटना शुरू कर दिया है ऐसे लोगों को देशद्रोह के धारा में जेल भेजना चाहिए|