जिला मजिस्ट्रेट गौतमबुद्धनगर सुहास एल.वाई. के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए असहाय व्यक्तियों और राहगीरों के ठहरने एवं खानपान की व्यवस्था लिए जेवर में शैल्टर होम बनाये गये हैं। मंगलवार को उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह और तहसीलदार जेवर के नेतृत्व में साँई फार्म जेवर मे ठहरें हुए लोगों मैडिकल टीम द्वारा स्कैनिंग करायी गयी है। गौरतलब है कि जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर द्वारा पूरे जनपद में असहाय, गरीब एवं अपने घरों को पलायन कर लोगों के रुकने के शैल्टर होम बनाये गये थे, जिनमें प्रशासन द्वारा अपने घर जा रहे लोगों की स्क्रीनिंग करके ठहराया जा रहा है। यह जानकारी उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह के द्वारा दी गई है। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।