कोरोना वायरस महासंकट में बढ़ी मांग, दुनिया में कॉन्‍डम का पड़ा अकाल




कोरोना वायरस के महासंकट के बीच दुनिया में कॉन्‍डम की भारी कमी हो गई है। वैश्विक बाजारों से 10 करोड़ कॉन्‍डम कम हो गए हैं। बताया जा रहा है क‍ि यह संकट आने वाले कई महीनों तक जारी रह सकता है।