रिपोर्ट रोजुदीन
गाज़ियाबाद आबसटेटरिक एवं गायनाकोलोजिकल सोसायटी की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला पुलिस कर्मी और पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए स्तन एवं बच्चेदानी के कैंसर के प्रति जागरुकता एवं परीक्षण शिविर का आयोजन राज्य भर में Federation Of Obstetrics and Gynecological Societies Of India (FOGSI) के आह्वान पर देशव्यापी कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित किया गया है।
करीब 250 महिलाओं को चित्रों के माध्यम से स्तन कैंसर की जॉंच स्वयं करने के तरीक़े बताये गए।बच्चेदानी के कैंसर की जॉंच के लिए VIA और PAP SMEAR का उपयोग किया गया।
यह कार्यक्रम - पुलिस लाइन अस्पताल हरसाओ में किया गया।
इसके साथ ही कोरोना वायरस के बारे में भी जागरूक किया गया।
इसका उद्घाटन ASP गाज़ियाबाद संदीप कुमार मीणा व डॉ दीपा त्यागी cms female हॉस्पिटल डॉ प्रदीप यादव व RI पुलिस लाइन हरसाओ एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन गोग्स की अध्यक्ष डॉ सीमा वार्ष्णेय व डॉ प्रदीप यादव ( इंचार्ज पुलिस हॉस्पिटल ) ने किया । इसमें डॉ अर्चना वर्मा , डॉ नलिनी गर्ग ,डॉ मधु गुप्ता ,डॉ विनीता मित्तल डॉ स्मिता अग्रवाल ,डॉ नीलू खनेजा ,डॉ अर्चना शर्मा , डॉ नेहा पोद्दार ,डॉ रश्मि शर्मा ,डॉ वंदना दयाल ,डॉ सरंजु व डॉ सरला मेहता ने हिस्सा लिया ।
पूरे देश के हर राज्य में यह कार्यक्रम पूरे ज़ोर शोर से हर जिले में FOGSI के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अलपेश गांधी के आह्वान पर पुलिस कर्मियों के लिए निःशुल्क आयोजित किया जा रहा है।