रिपोर्ट रोजुदीन मुरादनगर पुलिस का सराहनीय कार्य। जनपद गाजियाबाद के थाना मुरादनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के आदेश अनुसार शराब व नशीला पदार्थ का कारोबार करने वालों पर रोक लगाने के लिए चलाए गए चेकिंग अभियान के चलते मुखबिर की सूचना पर 3अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनके पास से एक सैन्ट्रो कार जिसका नम्बर DL4C R5393के अलावा 15 पेटी व150 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया जिसकी बाज़ार में क़ीमत लगभग4000हजार रुपये बताई जा रही है तीनो अभियुक्तों हरियाणा से सस्ते दामों पर लाकर मोदीनगर में मंहगे दामो मैं बेचने का काम करते हैं गिरफ्तार किए तीनो अभियुक्त मोदीनगर के
थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं
मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि सैन्ट्रो कार में तीन अभियुक्त रावली की तरफ़ से आ रहे हैं दिल्ली मेरठ रोड पर रावली कट के पास मुरादनगर में उनकी चेकिंग की गई तो उनके पास से 15 पेटी शराब व 150ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया गया तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है
अवैध शराब व नशीला पाउडर बेचने वाले गिरोह के तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।