आज आज़ाद समाज पार्टी ने ग़रीबों को खाने की ज़रूरी चीज़ें बाटी


रिपोर्ट आरिफ अब्बासी
ज़िला अध्यक्ष कपिल आज़ाद ने कहा की हमारी पार्टी तब तक ऐसे कार्य करती रहेगी जब तक ये कोरोना की बीमारी ख़त्म नहीं हो जाती हम अपने देश के ग़रीबों को किसी भी ज़रूरत का अहसास नहीं होने देंगे जो हमारी पार्टी से होगा हमेशा हमेशा जनता का खयाल रखेंगे। इस बीच नॉएडा विधानसभा उपाधयक्ष आरिफ सैफीने कहा की हम ओर हमारी पार्टी के सदस्य इस लड़ाई को ज़िम्मेदारी के साथ लड़ते रहेंगे। इस मोके पर पार्टी के नॉएडा विधान सभा अध्यक्ष अनिल गौतम ऐडवोकेट रविइन्द्र भाटी , संजय गोविंद, के पी भारती आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।