रिपोर्ट आरिफ अब्बासी
आर्यन पब्लिक स्कूल लाखनमाजरा की दूसरी कक्षा के छात्र है जतिन दहिया
रोहतक 31 मार्च : आर्यन पब्लिक स्कूल लाखन माजरा के 6 वर्षीय छात्र जतिन दहिया पुत्र मनजीत दहिया ने केन्द्र व राज्य सरकार की अपील पर अपने गुल्लक में कई महीनों से एकत्रित किये 575 रूपये हरियाणा कोराना रिलीफ फंड में दान कर दिए।
जतिन दहिया आर्यन पब्लिक स्कूल लाखनमाजरा की कक्षा 2 के छात्र है और यह दान अपनी बड़ी बहन कोमल, मुस्कान, ज्योति के कहने पर दिया है। बड़ी बहन कोमल दहिया ने बताया कि जतिन पिछले कई दिनों से कोराना रिलीफ फंड में दान देना चाहता था। उसने अपना गुल्लक तोडक़र 575 रूपये की राशि हरियाणा कोराना रिलीफ फंड में दान दे दी है।
जतिन के पिता समाज सेवी मनजीत दहिया ने कहा कि मैं आशा करता हूँ कि ये छोटा सा योगदान किसी के लिए काम आएगा। दान देने के लिए बहुत बड़ा दिल चाहिए। इसलिए 6 वर्षीय जतिन ने अपनी गुल्लक को तोड़ा और उसमें 575 रूपये निकाले और कोरोना रिलीफ फंड में दान दिए जो कि सराहनीय कदम है जिसकी प्रशंसा कई जगहों पर हो रही है।