6 वर्षीय जतिन दहिया ने अपने गुल्लक के 575 रूपये हरियाणा कोराना रिलीफ फंड में दिए दान

रिपोर्ट आरिफ अब्बासी
आर्यन पब्लिक स्कूल लाखनमाजरा की दूसरी कक्षा के छात्र है जतिन दहिया


रोहतक 31 मार्च : आर्यन पब्लिक स्कूल लाखन माजरा के 6 वर्षीय छात्र जतिन दहिया पुत्र मनजीत दहिया ने केन्द्र व राज्य सरकार की अपील पर अपने गुल्लक में कई महीनों से एकत्रित किये 575 रूपये हरियाणा कोराना रिलीफ फंड में दान कर दिए।
 जतिन दहिया आर्यन पब्लिक स्कूल लाखनमाजरा की कक्षा 2 के छात्र है और यह दान अपनी बड़ी बहन कोमल, मुस्कान, ज्योति के कहने पर दिया है। बड़ी बहन कोमल दहिया ने बताया कि जतिन पिछले कई दिनों से कोराना रिलीफ फंड में दान देना चाहता था। उसने अपना गुल्लक तोडक़र 575 रूपये की राशि हरियाणा कोराना रिलीफ फंड में दान दे दी है।
 जतिन के पिता समाज सेवी मनजीत दहिया ने कहा कि मैं आशा करता हूँ कि ये छोटा सा योगदान किसी के लिए काम आएगा। दान देने के लिए बहुत बड़ा दिल चाहिए। इसलिए 6 वर्षीय जतिन ने अपनी गुल्लक को तोड़ा और उसमें 575 रूपये निकाले और कोरोना रिलीफ फंड में दान दिए जो कि सराहनीय कदम है जिसकी प्रशंसा कई जगहों पर हो रही है।


 


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
नोएडा के दो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त, अस्पताल से छुट्टी
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image