ग्रेटर नॉएडा आरिफ अब्बासी
सेक्टर डेल्टा टू के पार्क में लगा गंदगी का अंबार सेक्टर के ज्यादातर पार्कों की स्थिति बहुत खराब है जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं आवारा पशु पार्कों में घूमते हैं जिससे पार्कों की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है पार्कों का टेंडर होने के बावजूद भी पार्कों की स्थिति जस की तस है ठेकेदार काम करने के लिए तैयार नहीं है पार्कों की बाउंड्री टूटी हुई है पार्कों में रात में बिल्कुल अंधेरा छाया रहता है जिससे कभी भी कोई हादसा रात में होने का डर सताता रहता है ग्रीन बेल्ट की भी स्थिति बहुत खराब है पेड़ों की छंटाई ना होने के कारण स्ट्रीट लाइटें पेड़ों में छिपी हुई है सेक्टर के अंदर पिछले साल भर से टेंडर का ना होने का बहाना बनाकर अधिकारी काम ना होने का बहाना बनाते थे अब टेंडर होने के बावजूद भी काम नहीं हो रहा है जिससे कि सेक्टर वासियों में बहुत रोष है
मेरा आदरणीय सीईओ साहब से निवेदन है कि ऐसे ठेकेदारों पर कार्रवाई करें और अधिकारियों को अपने फील्ड में जाने के लिए कहें और स्थिति को देखें सेक्टर के अंदर सेक्टर की स्थिति क्या है ठेकेदार काम कर रहे हैं या नहीं
मुझे आशा और पूर्ण विश्वास है कि आप इस पर संज्ञान लेंगे और तुरंत कार्रवाई करेंगे धन्यवाद