फ्री केंसर चेकअप कैम्प का आयोजन

रिपोर्ट रोजुदीन
जनपद गाज़ियाबाद।
मुरादनगर नीमा के प्रयास से 
विश्व कैंसर दिवस पर मदरसा दारुलउलूम सादिया ईदगाह काॅलोनी मुरादनगर मे जगन्नाथ धर्मार्थ कैंसर हास्पिटल के डॉक्टरो ने फ्री चेकअप कैम्प लगाया


जिसका उद्घाटन मरकज मस्जिद के इमाम मुफ्ती शाहनवाज डॉक्टर राजपाल तोमर डॉक्टर फहीम सैफी ने संयुक्त रूप से किया और संचालन कांग्रेस नेता महताब पठान ने किया 
फ्री कैम्प मे डा राजीव शर्मा डा महिमा डा भूपेंद्र सिंह डा राजपाल तोमर डा फहीम सैफी डा खालिद  कैम्प संचालक नीतू शुभम रावत जाहिद साजिद  रजनी सोनू इस मौके पर  काफी लोगो ने हिस्सा लिया मदरसा मोहतमीम कारी खलील मौलाना रिजवान कारी अमीर कारी जुबेर आशक अली फौजी और काफी संख्या मे मरीजो के चेकअप कर कैंसर से बचने के सुझाव भी दिए गए ईदगाह काॅलोनी की तरफ से सभी डॉक्टरो का महताब पठान ने आभार प्रकट किया मदरसे की तरफ से जनसेवा करने के लिए महताब पठान और डॉक्टर्स टीम  का माला पहनाकर सम्मान किया गया


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
नोएडा के दो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त, अस्पताल से छुट्टी
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image