ग्रेटर नोएडा की ग्रेनो स्केटिंग अकैडमी के 6 बच्चे ने हिस्सा लिया था 5 बच्चे मैडल जितने में कामयाब


 रिपोर्ट आरिफ अब्बासी।                                                       21 फरवरी को दिल्ली के मेजर ध्यांचन्द स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स अशोक विहार में 1st दिल्ली रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2020 का आयोजन हुआ इस चैंपियनशिप का आयोजन स्पीड खो फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किया ग्रेनो रोलर स्केटिंग अकैडमी के स्केटिंग कोच आकाश रावल ने बताया कि इस चैंपियनशिप में लगभग 300 बच्चो ने अलग अलग जगह से हिस्सा लिया जिसमे ग्रेटर नोएडा की ग्रेनो स्केटिंग अकैडमी के 6 बच्चे ने हिस्सा लिया था 5 बच्चे मैडल जितने में कामयाब रहे


*इनलाइन स्केट केटेगरी*1)नलिन शर्मा अंडर-6 गोल्ड मैडल एस्टर पब्लिक स्कूल नोएडा 2)ऋषिष सिंह अंडर-12 गोल्ड मैडल ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल *कवाड़ स्केट केटेगरी* 1)गरीमा शर्मा अंडर-10 सिल्वर मैडल एस्टर पब्लिक स्कूल नोएडा*एडजस्टेबल स्केट केटेगरी* 1)अक्षिता मोहन अंडर-6 गोल्ड मैडल जीसस मेरी स्कूल 2)सान्वी बेनगी अंडर-6 सिल्वर मैडल डी.पी.एस स्कूल