20 फरवरी2020 को हुए थे गायब 3 दिन बाद भी नहीं नहीं मिला सुराग।




रिपोर्ट रोजुदीन
जनपद  गाजियाबाद के थाना 
मुरादनगर क्षेत्र के असालत नगर गांव से 20 फरवरी2020 को दो बच्चे विशेष उम्र 11 वर्ष और बादल उम्र 13 वर्ष पतंजलि इंटर कॉलेज के पीछे खेतों से   रहस्मय  तरीके से लापता हो गए उस वक्त बच्चों का परिवार खेतों में काम कर रहा था बच्चों का परिवार राधे श्याम कॉलोनी फेस वन में रहता है और वह असालत नगर  में ठेके पर खेत लेकर खेती  करते हैं परिजनों का कहना है कि उन्होंने  सभी रिश्तेदारी में दोनों बच्चों को बहुत ढूंढा लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला  थक हारकर उन्होंने मुरादनगर थाने में बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है बच्चों के दादा तेजपाल व उनके पिता बिजेंद्र ने पुलिस से बच्चों को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है वही पुलिस का कहना है कि पहले भी इनमें से एक बच्चा गुम हो गया था जो कि परिजनों के ढूंढने पर उनकी रिश्तेदारी में मिला गया था वही परिजनों का कहना है कि वह कुछ समय के लिए ही गायब हुआ था जो रोड पर ही मिल गया था फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि बच्चों को जल्द से जल्द ढूंढ कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।