रिपोर्ट यूसुफ़ खान। उत्तर प्रदेश पुलिस जहाँ चंद घंटो में अपराधों का खुलासा कर आरोपियों को पकड़कर जेल भेजना का दावा कर रही हैं वहीँ।जनपद गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र के जलालाबाद गाँव का एक मामला सामने आया है दिनांक17,1,2020 समय लगभग10बजे अवैध संबंध के चलते पति ने अपनी पत्नी को जलाकर मारने की कोशिश की मुरादनगर के रहने वाले पतराम ने11वर्ष पहले अपनी पुत्री की शादी पास के गाँव मे रहने वाले कैलाश पुत्र नाथूसिंह के साथ बड़ी धूमधाम से किया था मगर के कुछ समय बाद ही जलालाबाद की ही रहने वाली एक महिला के साथ अवैध संबंध के चलते तरह तरह की मांग करने लगा और मारपीट भी करने लगा था मगर पीड़ित परिवार समझाबुझा कर मामले को शान्त कर देते मगर हद तो हो गयी जब पत्नी ने पति को उस महिला के साथ उसके घर पर आपत्ति जनक हालत में देख लिया और विरोध करने लगी गुस्साए पति और उसकी प्रेमिका ने मिलकर पत्नी सीमा पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी सीमा को आग लगाने की सूचना गाँव के ही युवक ने परिजनों को फोन पर सूचना दी सूचना मिलते ही पीड़िता महिला का भाई मोनू सैनी अपनी बहन को नजदीकी सरकार अस्पताल में उपचार के लिए लाया मगर हालत गंभीर बनी होने के कारण हायर सेंटर के लिए रेफर कर उपचार के लिए भेज दिया था परिजनों का कहना है की हमे fir कराये 10दिन हो गए है पर 10दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने अभीतक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है सूत्रों से पता चला है कि आरोपी खुला गाँव में ही घूम रहा है परिजनों यह भी कहना की आरोपी कैलाश की
पहुँच पुलिस अधिकारी औऱ बड़े सत्ताधारी पार्टी के नेताओं से है तुम मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते क्या पुलिस प्रशासन किसी अधिकारी या सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के दबाव में आकर आरोपी की ग़रफ्तारी नही कर पा रही है पुलिस पस्त आरोपी मस्त।
मुरादनगर पुलिस की बड़ी नाकामी या कुछ ओर?