रिपोर्ट रोजुदीन। प्रधान श्रीमती गीता गौतम जी की अधक्ष्यता में पंचायत भबन बडका में की गयी बैठक में बताया गया कि किसान भाई फसल अवशेष गन्ने की पत्ती को खेत में ना जलाये इससे भूमि में उर्वरा शक्ति का नुकसान तो होता है साथ ही वातावरण भी प्रदूषित होता है इसको जलाने पर पकडे जाने पर जुर्माना भी वसूला जायगा गन्ने की पत्ती को मलचर की सहायता से काटकर भूमि में मिला दे इससे भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ावा मिलता है या डी कंपोजर की सहायता से सड़ा कर मिट्टी में मिला दे डी कंपोजर बनाने की विथि है दौ सौ लीटर पानी में दो किलो गुडड एवं डी कंपोजर को मिला दे और डंडी की सहायता से चलाते रहे ये 15 दिन में ये तैयार हो जाएगा ये घोल फसल अवशेष को गलाने में बहुत अच्छा है बैठक में श्री राकेश गौतम श्री गणेशीलाल एवं कृषि विभाग के श्री चन्दरपाल सिंह पंचायत विभाग के श्री गौरव कुमार उपसस्थित रहे।
विकासखंड मुरादनंगर के ग्राम बडका आरिफपुर में फसल अवशेष न जलाने के सम्बन्ध में एक खुली बैठक का आयोजन