गाज़ियाबाद। रिपोर्ट रोजुदीन
थाना मुरादनगर क्षेत्र में नवम्बर 2019 में फाइनांसर मनोज त्यागी,मुरादनगर को गोली मारी गई थी।
जिसमें गहन इलाज के बाद उनकी जान बच गई।
जिसका मुकदमा मुरादनगर थाने में पंजीकृत हुआ था।गोली मारनेवाला अपराधी फरार चल रहा था।निवासी ग्राम रेवड़ी रेवडा लोकेश पुत्र हरदयालसिंह को अपराध में इस्तेमाल किया हुआ तमंचा व कारतूस के साथ मुरादनगर थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह के नेत्रवत में गठित टीम द्वारा आज 14/12/2019 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
वांछित अपराधी लोकेश तमंचा सहित गिरफ्तार