थाना फेस 3 नोयडा के चौकी प्रभारी बहलोलपुर वरुण पँवार ने आज फिर किया नोयडा पुलिस का नाम रोशन, सेक्टर 122 में चल रही बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेकर बने चैंपियन:-

रिपोर्ट मनोज कुमार


सेक्टर 122 में स्थित समेस्टर्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न केटेगिरी में दिल्ली एनसीआर व आसपास के जनपदों की   लगभग 50 टीमों ने  भाग लिया जिसमे चौकी प्रभारी बहलोलपुर वरुण पँवार  व उनके पार्टनर सुनील त्यागी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियनशिप पर कब्जा किया, इससे पूर्व भी वरुण पँवार दर्जनों बार गाजियाबाद व नोयडा दिल्ली में चैम्पियन रह चुके है।