प्राधिकरण की लापरवाही का शिकार हो रहा है आम जनमानस - आलोक नागर


रिपोर्ट आरिफ अब्बासी।                                               प्राधिकरण ने दुकानों के नाम पर महंगी दुकानें तो दे दी लेकिन सुविधा के नाम पर शौचालय तो दिए हैं लेकिन उनकी हालत सार्वजनिक शौचालय से भी बदतर है


ऊपर दिए गए फोटो में डेल्टा टू की मार्केट के शौचालय की दुर्दशा है पूरे दिन दुकान पर रहने के बावजूद वहां अच्छी शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है जिससे बाहर के आने वाले ग्राहक  को भी  इस कठिनाई का सामना करना पड़ता है  मार्केट में सफाई के नाम पर  कूड़ा घर बना हुआ है कई बार प्राधिकरण को ज्ञापन के माध्यम से और जन शिकायत केंद्र के माध्यम से प्राधिकरण को अवगत कराया गया परंतु प्राधिकरण और जन शिकायत केंद्र के अधिकारियों ने लगभग 5 साल से कोई संज्ञान नहीं लिया गया है अतः सभी मार्केट वासियों से निवेदन है कि डेल्टा टू की मार्केट के शौचालयों की सुविधा के लिए इकट्ठा होकर प्राधिकरण में इसकी शिकायत करें और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करें धन्यवाद