मुरादनगर थाना परिसर में किया गया विदाई समारोह कार्यक्रम


रिपोर्ट रोजुदीन
 मुरादनगर थाने में तैनात एसएसआई दिनेश कुमार वह एस आई देवराज सिंह के सेवानिवृत्त होने पर उनको भावभीनी विदाई दी गई इस मौके पर मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन वह वशिष्ठ अतिथि सीओ सदर अंशु जैन थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह थाना प्रभारी मसूरी थाना प्रभारी भोजपुर थाना प्रभारी निवाड़ी मुरादनगर समस्त पुलिस स्टाफ ने सेवानिवृत्त होने वाले दोनों अधिकारियों को भारी मन से भावभीनी विदाई  देते हुए कुशल कार्य की सराहना की इस मौके पर नगर के प्रमुख समाज सेवी राधे किशन अरोड़ा मुकेश भटनागर वाइस चेयरमैन भूरे चौधरी तथा क्षेत्रीय पंचायत विकास यादव  वह मुरादनगर के समस्त  पत्रकार बंधुओं ने  सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को भावभीनी विदाई दी तथा उनकी लंबी उम्र वह अच्छे स्वास्थ्य की कामना की