इंडिया अचीवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित हुए आरिफ अब्बासी


   रिपोर्ट मनोज कुमार                                                     इंडिया अचीवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित हुए साठ कलाकार 
न्यू दिल्ली आर्ट डेविल कल्चरल सोसाइटी और नायपा, नेशनल यूथ प्रमोटर्स एसोसिएशन कि और से इंडिया अचीवमेन्ट अवार्ड 2019 सम्मान समारोह का आयोजन 15 दिसम्बर 2019 को 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक हुआ प्रोग्राम मे मुखिय अतिथि के रूप में बी. जे.पी. मिनिस्टर  विजय गोयल, सावितुर प्रसाद जी पुर्व आई ए एस , कुलामानी बिस्वाल फॉर्मर फाइनेंश डायरेक्टर एन. टी. पी. सी. लिमिटेड इंडिया, राकेश राजपूत बॉलीवुड फिल्म एक्टर, जावेद फारूकी, नेशनल जनरल सेक्रेटरी लोक जनसक्ती पार्टी, श्रीमति छाया वर्मा एम.पी , श्री सर्दिना एम.पी पुर्व चीफ़ मिनिस्टर गोवा, श्री कमल किशोर पुर्व एम.पी उत्तर प्रदेश, श्री वीरेंदर सिंह पुर्व मिनिस्टर उत्तर प्रदेश सरकार, श्री संजीव वर्मा कमीशन मेम्बर, आदि अतिथि गणो ने देश के होनहार कलाकारो को इंडिया अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया ये वो लोग है जो अपने कार्य से समय समय पर सामाजिक और आर्थिक रुप से समाज की सेवा कर रहें हैं , फिर चाहे वो  हमारे कलाकार हो या मॉडल हो या फिर सामाजिक कार्यकर्ता हो।
इन सब लोगो का समाज को ससक्त बनाने मे एक मह्त्वपुर्ण योगदान रहा है । 
देश के अलग अलग राजियो से लगभग साठ कलाकारो को मिनिस्टर और बॉलीवुड अभिनेता ने  सम्मानित किया। सम्मानित कलाकारो मे, आरती मेहता, रीना सिरोड्कर, इन्दु मिश्रा, करिश्मा सचदेवा, सय्यद शाहिद राहत, शाहीन हुसैन, मिस्टर ईकरामुल हक, अनिल अरोरा, सुमन, मोहोम्मद सालीम, बेला प्रसाद, हाजी इबने अब्बास, खुशी, परम अरोरा, अनसु , शिल्पी, श्री कपिल निस्छहोल, राकेश कुमार सिंह, स्पेक्टर सतवींदर सिंह, ए.डी.डी.एल, एस.एच.ओ. लाजपत नगर, स्पेक्टर सिकन्दर रे , ऐडवोकेट राजेश खटाना, संजीव कुमार, नीलम गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह ओबेरॉय, आरिफ अब्बासी, आशा चड्ढा, कुलामानी  बिस्वाल, डॉक्टर.गोहर आजाद, वन्दना सिंह, प्रकाश थोलिया, जी.एस कोछर, जया वर्मा, पूजा राजपूत, निखिल महाजन, आदि को सम्मानित किया गया। 
प्रोग्राम का आयोजन दा इण्डियन सोसाइटी ऑफ़ इंटरनेशनल लॉ , मे किया गया ।
इसके अलावा आदित्य राजपूत प्रेसिडेंट नायपा , आरिफ कुरेशी प्रेसिडेंट आर्ट डेविल , पवन कुमार अग्रवाल, रिषब अग्रवाल अकत्वा आर्ट फाऊंडेशन, शाहीन हुस्सैन, सय्यद शाहिद राहत , पीयुष शर्मा एम.बी. फाऊंडेशन आदि उपस्तिथ रहें ।