सेक्टर की समस्या जानने पहुंचे अधिकारियों से सेक्टर के लोगों ने कहा ऑफिस में ही बैठे सरकारी गाड़ी का तेल तो बच जाएगा !


रिपोर्ट आरिफ अब्बासी
शुक्रवार को समस्या जानने पहुंचे ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा रेजिडेंट्स इस बात से खफा थे कि अधिकारी आए दिन दौरा करने चले आते हैं लेकिन उनकी समस्याएं अपनी जगह कायम है लोगों ने यहां तक कह दिया कि आप आए ही क्यों इससे बढ़िया ऑफिस में बैठते सरकारी गाड़ी का तेल तो बच जाता ! 


अथॉरिटी की टीम अर्बन सर्विसेज के जीएम एमके अरोड़ा के नेतृत्व में गई थी अधिकारी डेल्टा टू में पहुंचे तो वहां के लोगों ने पिछले दौरे का हिसाब मांग लिया
सेक्टर के निवासी आलोक नागर ने जीएम एमके अरोड़ा से कहा कि अथॉरिटी अधिकारी इससे पहले भी दर्जनों का दौरा कर चुके हैं आज तक सेक्टर की एक भी समस्या का हल नहीं निकल पाया कई साल हो गए और दिक्कतें जस की तस हैं रेजिडेंट्स ने अधिकारियों पर सवालों की बौछार कर दी
रेजिडेंट्स ने सेक्टर के एल ब्लाकजो जंगल में तब्दील हो चुका है जिसमें रेजिडेंस को रात के समय अपने घर पहुंचने में भी डर लगता है आए दिन जहरीले सांप बिच्छू निकल रहे हैं जगह-जगह पत्तों की डेरी झाड़ियां खड़ी हुई है सीवर ओवरफ्लो, पटरी ट्रेसिंग काफी समस्याओं का अंबार लगा हुआ अधिकारियों ने जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया और अगले हफ्ते दोबारा जायजा लेने के लिए कहा कि अगले हफ्ते तक ज्यादातर समस्याओं का समाधान करा दिया जाएगा इस मौके पर अजब सिंह प्रधान , आलोक नागर,पीके मिश्रा, सुधीर कसाना रिंकू भाटी मनीष बीडीसी काफी सेक्टर के लोग मौजूद रहे