रिपोर्ट आरिफ अब्बासी
सेक्टर डेल्टा टू के लोग भी साफ सफाई के प्रति जागरूक होने लगे हैं रविवार सुबह अवकाश होने के कारण डेल्टा टू सेक्टर में रहने वाले लोगों ने आर डब्लू ए के साथ खुद ही पहल कर सेक्टर में स्वच्छता अभियान चलाया
स्वच्छता अभियान डेल्टा टू के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान के नेतृत्व में चलाया गया
इस मौके पर आरडब्लूए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर के लोग रविवार सुबह डेल्टा टू के एल ब्लॉक पार्क में एकत्रित हुए और एल ब्लॉक पार्क की साफ सफाई की व कूड़ा उठाकर कूड़ेदान मैं डाला आलोक नागर ने बताया कि यह स्वच्छता अभियान हर हफ्ते हर ब्लाक में चलाया जाएगा और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा इस मौके पर उपाध्यक्ष मनीष भाटी व पीके मिश्रा ने कहा कि यह अभियान हर रविवार को चलाया जाएगा इससे सेक्टर साफ सुथरा रहेगा इसके लिए उन्होंने सेक्टर के लोगों से भी सहयोग मांगा है सेक्टर के लोगों ने सफाई और पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ भी ली
इस मौके पर कोषाध्यक्ष नीरा डागुर, रिंकु भाटी, उमेश भाटी एडवोकेट, एडवोकेट नवीन चौधरी योगेंद्र ठाकुर , आजाद सिंह विकल, योगेश चंदीला,एमके झा, सुरेंद्र नेगी ,सुनील गुप्ता, छत्रपाल सिंह , सतवीर सिंह नागर,ठाकुर ओमपाल, अवस्थी जी काफी सेक्टर के गणमान्य लोग मौजूद रहे