रिपोर्ट रोजुदीन मुरादनगर पुलिस नेअवैध तरीके से पशुओं का काटने वाले 7 शातिर किए गिरफ्तार
कब्जे से पशु काटने वाले औजार व दो कटिया चार (भैंस) सहित 2 कुंटल मांस व खाल आदि बरामद
गाज़ियाबाद। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह एवं एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन के आदेशानुसार शातिर अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत तथा क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री अंशु जैन के निर्देशन में थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह नरेंद्र सिंह, उपेंद्र यादव, कपिल कुमार, वरिष्ठ सिपाही विजयपाल, सिपाही दिनेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, राजीव कुमार, प्रदीप कुमार व होमगार्ड गगन सिंह ने चेकिंग के दौरान मिली मुखबिर कि सूचना पर अवैध तरीके से पशु कटान करने वाले 7 शातिर अभियुक्तों को कस्बा मुरादनगर के मोहल्ला व्यापारीयान से गिरफ्तार किया है। जबकि, इनका एक तेजतर्रार साथी इमरान पुत्र महाराज निवासी थाना व कस्बा मुरादनगर मौके से फरार हो गया है। वहीं, पुलिस को पकड़े गए शातिर अभियुक्तों ने अपना नाम बिलाल पुत्र इस्लामुद्दीन रिजवान पुत्र इब्राहिम सलमान पुत्र महाराज, नदीम पुत्र नईम अमन पुत्र नईम नादिर पुत्र नईम वसीम पुत्र रईस निवासी थाना मुरादनगर बताया है। पुलिस को इनके पास से दो गंडासे एक छुरी, एक नुकीला सरिया चार पशु(भैंस) सहित 2 कुंटल मांस व खाल आदि सामान बरामद हुआ है। थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जोकि बिना लाइसेंस के अवैध रूप से पशुओं कि कटान करते हैं तथा उक्त पशुओं के मांस को बेचते हैं पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियोक्तो को जेल भेज दिया है
मुरादनगर पुलिस नेअवैध तरीके से पशुओं का काटने वाले 7 शातिर किए गिरफ्तार