मुरादनगर पुलिस ने 307 में वांछित अभियक्त को किया गिरफ्तार


गाज़ियाबाद रिपोर्ट रोजुदीन
थाना मुरादनगर क्षेत्र यशवंत त्यागी पुत्र बलजीत सिंह त्यागी निवासी त्यागी कॉलोनी मुरादनगर ने थाने पर लिखित सूचना दी थी कि पुत्र मनोज त्यागी उम्र 52 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से घर आ रहा था । घर के नजदीक देवी शरण के मकान के पास एक बाइक पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नियत से गोली मार दी गई। इस घटना के संबंध में थाना मुरादनगर पर मुकदमा दायर किया गया था ।सब इंस्पेक्टर  भूपेंद्र सिंह ने विवेचना के मध्य पता किया कि धर्मेंद्र पुत्र मंगलसेन निवासी  फल गुरमंडी कस्बा ,थाना मुरादनगर व लोकेश पुत्र दरियाव सिंह गांव रेवड़ा रेवड़ी थाना मुरादनगर के नाम प्रकाश में आए।  दिनांक 27 .11.19 को मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आए अभीयुक्त धर्मेंद्र पुत्र मंगलसेन को घटना में पर्युक्त मोटरसाइकिल स्टेनर UP 14 BD 7943 के साथ पुरानी मंडी के पास समय 9:05 पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि लोकेश पुत्र दरियाब सिंह ने मनोज त्यागी से ₹35000 उधार ले रखा था। अभियुक्त  दोस्त के साथ ₹20000 और मांगने को उसके पास गया था । जिसे मनोज त्यागी ने मना कर दिया और कहा कि ₹35000 तुमने पहले ही ले रखा है जिसे तुमने अभी तक वापस नहीं किया ।   इसी खुन्नस में मनोज को गोली मार दी गई । धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
नोएडा के दो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त, अस्पताल से छुट्टी
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image