इनामी बदमाश और पुलिस की बीच मुठभेड़ मुठभेड़ के दौरान बदमाश को लगी गोली



गाज़ियाबाद। रिपोर्ट रोजुदीन
 मुरादनगर थाना क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त जान मोहम्मद पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम मैना पूठी थाना सरूरपुर जिला मेरठ जिस पर एसएस पी ग़ाज़ियाबाद महोदय द्वारा 25, हज़ार रुपये का ईनाम घोषित था थाना मुरादनगर क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ है जिसे गिरफ़्तार किया गया है अभियुक्त के क़ब्ज़े 1 तमंचा 315 बोर एक मोटरसाइकल बरामद हुई है इसका एक साथी सचिन पुत्र रविकरण निवासी सर्वोदय कॉलोनी विजयनगर रात्रि व जंगल की फ़सल का फ़ायदा उठाकर भाग गया है अभियुक्त जान मोहम्मद को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरादनगर भेजा गया अभियुक्त जान मोहम्मद पर जघन्य अपराध के क़रीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज है वैधानिक कार्रवाई की जा रही है


Popular posts