मुरारदनगर पुलिस ने चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बसमशो को किया गिरफ्तार।



गाज़ियाबाद। रिपोर्ट रोजुदीन
मुरादनगर थाना  प्रभारी निरीक्षक ओपी सिंह ने पुलिस टीम के साथ एक ही रात में क्षेत्र से आधा दर्जन बदमाशों को किया गिरफ्तार 
दिनांक 7.10 .19 को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चुंगी नंबर 3 क्षेत्र के श्मशान घाट सहजादपुर से समय 4:45 बजे अभियुक्त गण फरमान पुत्र यूसुफ निवासी ईद गाह बस्ती कस्बा थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद तथा नसीमुद्दीन पुत्र जुम्मा निवासी उपरोक्त से 2 अदद तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद किए गए वही दूसरी घटना रात्रि में माउंट कार्मल स्कूल के सामने कॉलोनी में बाहर खड़ी  गाड़ियों की बैटरी चोरी करने वाले तीन अभियोक्तो रविन्द्र पुत्र महिपालसिंह निवासी हाजी पुर बेहटा पप्पू पुत्र सन्तोष निवासी गोकलपुरी इलयास उर्फ बबलू पुत्र इमामुद्दीन निवासी ब्रजविहार मुरादनगर को गिरफ्तार किया व एक वांछित सौरभ पुत्र योगेंद्र निवासी बसन्तपुर सेथली थाना मुरादनगर को गिरफ्तार किया गया।