मुरारदनगर पुलिस ने चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बसमशो को किया गिरफ्तार।



गाज़ियाबाद। रिपोर्ट रोजुदीन
मुरादनगर थाना  प्रभारी निरीक्षक ओपी सिंह ने पुलिस टीम के साथ एक ही रात में क्षेत्र से आधा दर्जन बदमाशों को किया गिरफ्तार 
दिनांक 7.10 .19 को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चुंगी नंबर 3 क्षेत्र के श्मशान घाट सहजादपुर से समय 4:45 बजे अभियुक्त गण फरमान पुत्र यूसुफ निवासी ईद गाह बस्ती कस्बा थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद तथा नसीमुद्दीन पुत्र जुम्मा निवासी उपरोक्त से 2 अदद तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद किए गए वही दूसरी घटना रात्रि में माउंट कार्मल स्कूल के सामने कॉलोनी में बाहर खड़ी  गाड़ियों की बैटरी चोरी करने वाले तीन अभियोक्तो रविन्द्र पुत्र महिपालसिंह निवासी हाजी पुर बेहटा पप्पू पुत्र सन्तोष निवासी गोकलपुरी इलयास उर्फ बबलू पुत्र इमामुद्दीन निवासी ब्रजविहार मुरादनगर को गिरफ्तार किया व एक वांछित सौरभ पुत्र योगेंद्र निवासी बसन्तपुर सेथली थाना मुरादनगर को गिरफ्तार किया गया।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
नोएडा के दो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त, अस्पताल से छुट्टी
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image