गाजियाबाद। रिपोर्ट रोजुदीन
मुरादनगर थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में टीम गठित द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना मुरादनगर क्षेत्र में एक ड्रम हैविल्स तार चोरी करने वाले पाँच अभियक्त अलाउद्दीन पुत्र अय्यूब जाकिर कॉलोनी मेरठ आरिफ पुत्र मुस्तकीम निवासी कास्तय बड्डा थाना किठौर जिला मेरठ गुलजार पुत्र सिराजुद्दीन निवासी अहमद नगर मेरठ सोनू पुत्र चरण दास निवासी पहाड़पुर थाना मवाना जिला मेरठ सिराजुद्दीन पुत्र सुबे निवासी मुंडाली मेरठ को दिल्ली मेरठ रोड बिजली घर के सामने रावली कट के पास से आज दिनांक 16 अक्टूबर 2019 को गिरफ्तार किया गया इनके कब्जे से हैविल्स तार चोरी करने में प्रयुक्त मजदा गाड़ी यूपी 15 DT6626 अल्टो कार यूपी 15C X 5570तथा अभियुक्त की निशादेही पर चोरी किया हुआ एक ड्रम हैविल्स तार व एक तमंचा 315 बोर एक कारतूस एक चाकू बरामद किया थाना प्रभारी ओपीसिंह ने बताया 10अक्टूबर को दिल्ली मेरठ रोड पर उखरालसी गांव के पास एक ड्रम हैविल्स तार चोरी हो गया था जिसके सम्बन्ध में थाना मुरादनगर में अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया था गिरफ्तार किए गए पाँचो अभियक्तो को मुकदमा पंजीकृत कर जैल भेज दिया गया था
मुरादनगर पुलिस ने किए पांच शातिर चोर गिरफ्तार