मुरादनगर पुलिस चैकिंग के दौरान अलग अलग स्थानों से शराब तस्करो को किया गिरफ्तार एक महेंद्रा पिकअप गाड़ी बरामद

ग़ाज़ियाबाद  रिपोर्ट रोजुदीन
सी ओ सदर अंशु जैन ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी मुरादनगर थाना क्षेत्र एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के आदेशअनुसार नीरज कुमार जादौन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अंशु जैन क्षेत्राधिकारी सदर गाज़ियाबाद के निर्देश अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह के  नेतृत्व में टीम गठित द्वारा मुखबिर की सूचना पर रात्रि चेकिंग के दौरान  एक अभियक्त सिदार्थ उर्फ चिम्मन पुत्र पालूराम ग्राम सुराना थाना मुरादनगर को सुराना जाहरवीर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा उसके दो साथी सोनू निवासी बंदीपुर मोनू त्यागी निवासी ग्राम ग्यासपुर थाना निवाड़ी जनपद गाज़ियाबाद भागने में सफल रहे 183 पव्वे व 91 बोतलअंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का एक कैन अपमिश्रित हेतु 500 ग्राम यूरिया  बरामद उसी रात चेंकिंग के दौरान पेरिफेरल दुहाई उतरने वाले रास्ते पर महेंद्रा पिकअप गाड़ी न up14 ct 1724 को रुकवाकर चैक किया तो चने की चूरी की बोरियो के नीचे 75 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद हुई वीरेंद्र कुमार पुत्र छतर सिंह निवासी सेंट्रल जैल देव् नगर कॉलोनी थाना भिवानी हरियाणा विक्रम पुत्र आजाद निवासी ग्राम आहुलाना थाना बराड़ा सोनीपत हरियाणा जिन्होंने पूछताछ के दौरान बताया हम हरियाणा से सस्ते दामो में शराब लाकर उत्तर प्रदेश राज्य में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं जिसके सम्बन्ध में थाना मुरादनगर में मुकदमा आबकारी अधिकारी द्वारा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है


Popular posts