इंडियन ऑयल का कैप्सूल रोड पर अनियंत्रित होकर पलटा


*गाजियाबाद* रिपोर्ट रोजुदीन


 दिन निकलते ही नेशनल हाईवे पर उस समय हड़कंप मच गया जब इंडियन ऑयल का कैप्सूल रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया, ।और उसमें से ज्वलनशील पदार्थ लीक होने लगा, हालांकि गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, क्योंकि फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई, हालांकि इस दौरान कई किलोमीटर लंबा जाम जरूर लग गया ।*नॉट मोदीनगर जाम को देखते हुए मेरठ जाने वाली बसों का रूट डायवर्जन किया गया है,,मेरठ जाने वाली बसे अब हापुड़ होकर मेरठ जाएंगी*