हाथरस आरिफ अब्बासी
चंदनपुर में कविता कुमारी पुत्री राजेश कुमार की लड़की से अनिल कुमार पुत्र जसवंत सिंह ,नरेंद्र कुमार पुत्र जसवंत सिंह, रावेन्द्र कुमार पुत्र जसवंत सिंह
राजेंद्र पुत्र जसवंत सिंह ,तनुज पुत्र अनिल कुमार, रवि पुत्र राजेंद्र कुमार अन्य कुछ बाहरी लोग जो सब तेजधार हथियार व् तमनचे के साथ लेस होकर राजेश कुमार के घर में घुस कर उनकी बेटी बहु से छेड़ की तो वो जोर जोर से चिल्लाई उनकी आवाज सुनकर उनके पति बेटा आए तो उन सबलोगों ने व् कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया जिससे उन लोगो को काफी गंभीर चोट आई यह देखकर ग्रामीण लोगों ने पुलिस व् 100 न पर फ़ोन किया पुलिस ने आकर ज़ख़्मी लोगों को जिला अस्पताल भेजा ओर मामले की जाँच सुरु कर दी।