रिपोर्ट आरिफ अब्बासी
दिल्ली में आइकोनिक अवार्ड्स 2019 का आयोजन होने जा रहा है, जिसमे भारत के सभी राज्यो से कलाकार हिस्सा ले रहे हैं, जिनको एक चयन प्रक्रिया से गुजरने के बाद आइकोनिक अवार्ड्स 2019 से सम्मानित किया जाएगा, जिसमे चयनकर्ता के रूप में फ़िल्म इंडस्ट्रीज के जानेमाने और अनुभवी चेहरे नज़र आएंगे जो अपने अनुभव के आधार पर विजेताओं का चयन करेंगे, अभी तक आप समझ चुके होंगे कि यह केवल एक अवार्ड शो नही है बल्कि यह एक हंट शो के तर्ज पर आधरित है, जिनके अंदर कुछ नया करने और एक मुकाम हासिल करने की तमन्ना होगी वही लोग इस शो का हिस्सा बन सकते है, यह अवार्ड शो केवल फ़िल्म जगत से जुड़े व्यक्तियों के लिए है, इस शो में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले रेजिस्ट्रेशन कराना होगा, उसके बाद पब्लिक से अपने प्रोफाइल पर वोटिंग लेनी होगी, उसके बाद ज्यूरी मेंबर के द्वारा उनके प्रोफाइल की जांच होगी तब जाकर अवार्ड्स की घोषणा की जाएगी, इसी लिए यह अवार्डस एक कलाकार के लिए कितना महत्वपूर्ण है यह आप सब भी समझ सकते है, इस अवार्ड शो में फ़िल्म से जुड़ा कोई भी व्यक्ति (अभिनेता, गीतकार, संगीतकार, निर्माता, निर्देशक, डांसर, आदि) हिस्सा ले सकता है, इस अवार्ड के द्वारा विजेताओं को नाम, काम और दाम से भी नवाजा जाएगा, इस अवार्ड के आयोजन का केवल एक ही उदेश्य है "कल के सितारें" की खोज करना, यदि आपको लग रहा है की मैं भी कल का सितारा बन सकता हु तो iconicawards.in वेबसाइट पर जाकर अपना रेजिस्ट्रेशन करे और आइकोनिक अवार्ड्स 2019 का हिस्सा बने, आपको बता दे कि इसका रेजिस्ट्रेशन पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर खुला है, तो जल्द से जल्द अपना रेजिस्ट्रेशन कराएं और इस मौके का फायदा उठाये