गाज़ियाबाद रिपोर्ट तरिकत चौधरी
मुरादनगर थाना क्षेत्र के सहबिस्वा निवासी फरोज पुत्र आसिफ की शादी दो माह पूर्व मसूरी से हुई थी शादी के बाद से फरोज अपनी ससुराल में ही पत्नी संग रहने लगा था इस बीच खबर मिली की फरोज ससुराल से १५ दिन पूर्व अचानक ससुराल से लापता हो गया जैसे ही यह खबर फिरोज के परिजनों को मिली लापता की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों ने मसूरी जाकर फिरोज के बारे में सुसराल वालो से पूछा तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नही दिया और लीपा पोती करने लगे परिजनों का आरोप है कि फरोज को गायब करने में उसके ससुरालियों का ही हाथ है आपको बता दे फिरोज पुत्र आसिफ की शादी २३ जुलाई को मसूरी थाना क्षेत्र में जफ़र कॉलोनी में शेखावत की पुत्री के साथ करीब दो महा पहले हुई थी शादी के कुछ दिन बाद से ही फरोज अपनी पत्नी संग ससुराल में ही रह रहा था करीब ३१ अगस्त को फिरोज का फ़ोन आया उसने अपने पापा से कहा कि कुछ युवक उसको ले जाकर गण पॉइंट पर धमका रहे हैं की यहाँ से चले जाओ नहीं गया तो उसे जान से मार देंगे परिजनों ने मसूरी थाना में फ आई र दर्ज करा दी है परिजनों का ये भी आरोप है कि पुलिस की तरफ से अभी तक किसी तरह की कार्यवाही नही हुई है
सुसराल से युवक लापता