सुसराल से युवक लापता


गाज़ियाबाद  रिपोर्ट तरिकत चौधरी 
मुरादनगर थाना क्षेत्र के सहबिस्वा  निवासी फरोज पुत्र आसिफ की शादी दो माह पूर्व मसूरी से हुई थी शादी के बाद से फरोज अपनी ससुराल में ही पत्नी संग रहने लगा था इस बीच खबर मिली की फरोज  ससुराल से १५ दिन पूर्व  अचानक ससुराल से लापता हो गया जैसे ही यह  खबर फिरोज के परिजनों को मिली लापता की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों ने मसूरी जाकर फिरोज के बारे में सुसराल वालो से पूछा तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नही दिया और लीपा पोती करने लगे  परिजनों का आरोप है कि  फरोज को गायब करने में उसके ससुरालियों का ही हाथ है आपको बता दे  फिरोज पुत्र आसिफ की शादी २३ जुलाई को मसूरी थाना क्षेत्र में जफ़र कॉलोनी में शेखावत की पुत्री के साथ करीब दो महा  पहले हुई थी शादी के कुछ दिन बाद से ही फरोज अपनी पत्नी संग  ससुराल में ही रह रहा था करीब ३१ अगस्त को  फिरोज का फ़ोन आया उसने अपने पापा से कहा कि कुछ युवक उसको ले जाकर  गण पॉइंट  पर धमका रहे हैं  की   यहाँ से चले जाओ नहीं गया तो उसे जान से मार देंगे परिजनों ने मसूरी थाना में फ आई र  दर्ज करा दी है परिजनों का ये भी आरोप है कि पुलिस की तरफ से अभी तक किसी तरह की कार्यवाही नही हुई है


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
आप सब को आकाश रावल की तरफ़ से दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएँ
Image