प्रेरणा के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन ।

रिपोर्ट रोजुदीन
प्रेरणा ऐप के विरोध में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष श्री रियाजुद्दीन के नेतृत्व में प्रदर्शन कर मान्य मुख्यमंत्री को खण्ड शिक्षा अधिकारी मुरादनगर के दुआरा सम्बोधित ज्ञापन सौंपा प्रेरणा ऐप को वापिस लेने की मांग की गई है 28 सितम्बर तक ऐप को वापस न लेने पर जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किये जाने का एलटी मेटम दिया गया है उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रियाजूद्दीन ने शिक्षको को सम्बोधित किया।  खण्ड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन देकर प्रेरणा ऐप दुआरा सेल्फी मांगे जाने का विरोध जताया ।
संघ पहले भी इस समस्या को उठा चुका है जिसके बाद इसे ऐच्छिक बताया गया है लेकिन धरातल पर प्रेरणा ऐप डाउनलोड कराया जा रहा है । समस्त अवकाश भी प्रेरणा ऐप से लेने का दबाव बनाया जा रहा है जिसका संघ भरपूर विरोध करता है यदि प्रेरणा ऐप वापस नही लिया जाता है तो 30 सितम्बर से जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।इस मौके पर साजिद मलिक(जिला सेक्रेटरी अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ गाजियाबाद) राजू सैफी जहांगीर बैग अंजुषा सिंह सुधीर त्यागी नीतू सिंह अंदलीब मेहंदी रिहाना परवीन सीमा परवीन अनुज चौधरीअटल कुमार शर्मा मनोहर लाल संजय कुमार विनोद इंशाद अली गफ्फार अली सदाकत अली राजेश कुमार मोनिका त्यागी अंजू रानी गीता सक्सेना शाफीकुर्राहमानदिनेश कुमाररिहान खानमो0 उबैद खान, अमित पिपानिया मधु, कविता चौधरी, गीता , गुलनार अख्तर, शबिहा परवीन  आदि मौजूद रहे।