नई दिल्ली आर्ट डेविल कल्चरल सोसायटी एसोसिएटिड और अकाटवा फाऊंडेशन की और से फ़ैस्टिवल ऑफ़ आर्ट का आयोजन


नई दिल्ली रिपोर्ट आरिफ अब्बासी।                                       आर्ट डेविल कल्चरल सोसायटी एसोसिएटिड और अकाटवा फाऊंडेशन की और से फ़ैस्टिवल ऑफ़ आर्ट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे देश विदेश से हजारो कलाकार भाग ले रहे हैं, यह आर्ट समारोह 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक पंडारा पार्क नई दिल्ली मे अयोजित होगा । 
इस आर्ट फ़ैस्टिवल मे साठ बूथ लगाये जाएंगे, सभी बूथो मे चित्रो को प्रदर्शित किया जाएगा, आर्ट फ़ैस्टिवल से लगभग दोसौ आर्ट वर्क को बेचा जाएगा ,आर्ट फ़ैस्टिवल मे पैंटींग, फोटोग्राफी, इंस्टालेशन,सकल्पचर,आदि आर्ट वर्क आर्ट फ़ैस्टिवल की रोनक होंगे। आर्ट फ़ैस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए कलाकार इसमे भाग ले सकते है, जिसमे कलाकार अपना बूथ और ˈपैनल किफायती दर पर बुक करा सकते है 
फ़ैस्टिवल ऑफ़ आर्ट कलाकारो के लिये एक बडा मंच है जहा कलाकार अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकते है ।