रिपोर्ट यूसुफ़ खान
मेरी जिला अधिकारी से गुजारिश है मुरादनगर वासियो को बंदरो के आंतक से बचाने की मेहरबानी करे बंदरो ने कुछ वर्ष पहले मुरादनगर के सरकार से सम्मानित गोताखोर बलजोरा पहलवान को छत से नीचे गिरा दिया था जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी और भी बंदरो के कारण मौते हो चुकी है अभी पिछले हफ्ते बंदरो को भगाने के चक्कर मे बिजली के हाईटेंशन लाईन की चपेट मे आने की वजह से गली ममता वाली निवासी सचिन गोस्वामी दिल्ली के अस्पताल मे मौत और जिन्दगी से लड़ रहे है बाजारो मे आने-जाने वाले का भी निकलना मुश्किल कर रखा है मेरी श्री मान जी से गुजारिश है सम्बंधित अधिकारी को बंदरो से निजात दिलाने के लिए आदेश जारी कर मुरादनगर वासियो को बंदरो से निजात दिलाने की कृपा करे