दबंगो ने दो लोगो को पीट पीटकर किया लहूलुहान



गाज़ियाबाद रिपोर्ट रोजुदीन
मोदीनगर  ग्राम कलछीना में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब ग्रामीणों को पता चला कि गांव के दो युवकों को मोदीनगर सिखैडा रोड पर कुछ दबंग लोगों ने मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया । आपको बताते चलें कि ग्राम कलछीना निवासी दो युवक नाजिम पुत्र इसरारा आदिल पुत्र रहीस किसी काम से मोदीनगर के सिखैडा रोड पर गए थे । रोड पर चलते समय उनकी गाड़ी सिखैडा रोड के पास भाटी नामक किसी युवक की गाड़ी से टकरा गई । जिससे भाटी नामक युवक तैश में आ गया और युवकों के साथ गाली-गलौच और मारपीट करने लगा । बात यहीं नहीं रुकी उसने पास ही अपने निवास स्थान पर फोन किया जहां से दस बारह लोग हथियारों से लैस होकर आए । जिन्होंने आते ही दोनों युवकों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया । जिससे आदिल पुत्र रहीस का सर फट गया व नाजिम पुत्र इसरार को गंभीर चोटें आईं । मोके पर मौजूद किसी ने 100 नंबर मिला दिया । पुलिस मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत मौके पर पहुंची और तीन युवकों को अपने कब्जे में ले लिया और थाने लाकर लॉकप में बंद कर दिया । घायल युवकों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुरी भेजा । काफी संख्या में कलछीना वासी थाने पर इकट्ठा हो गए और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई । ग्रामीणों ने कोतवाली प्रभारी  संजीव कुमार शर्मा से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने व इंसाफ की गुहार लगाई । जिनमें मुख्य रुप से वसीम अहमद परवेज तोमर डॉ ताहिर तोमर सप्पू गुर्जर इस्तकार अली इमरान प्रधान इसरार रईस खलील आदि लोगों ने कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार शर्मा से आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की । कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि पीडितों की एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे । पीड़ितों ने बताया कि उनकी जेब में रखे ₹11000 भी हमलावरों ने छीन लिए जो वह किसी काम के लिए मोदीनगर लाए थे । सिखेड़ा रोड वासियों ने बताया कि भाटी नामक युवक का क्षेत्र में आतंक है


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
नोएडा के दो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त, अस्पताल से छुट्टी
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image