चलती कार में अचानक लगी आग ड्राइवर ने कुदकर बचाई जान



गाज़ियाबाद। रिपोर्ट रोजुदीन
मुरादनगर थाना क्षेत्र के रावली सुराना मार्ग पर चलती  कार में लगी आग  ड्राइवर ने कुदकर बचाई जान रविंदर निवासी मुरादनगर सुराना से आ रहे थे जैसे ही वह काकड़ा  के निकट हनुमान मंदिर के  पास पहुंचते ही कार  से अचानक धुआं निकलने लगा ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते  कार को रोक लिया और  बाहर निकल गया  कार में आग लगने की  सूचना तुरन्त पुलिस को  दी मौके पर  पहुंची पुलिस  ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया


Popular posts